गोविन्दम अस्पताल के चिकित्सक का कमाल,बच्चेदानी से निकाली इतने किलो की गांठ

गोविन्दम अस्पताल के चिकित्सक का कमाल,बच्चेदानी से निकाली इतने किलो की गांठ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गोविंदम मल्टी स्पेसलियटी हॉस्पिटल एवं ट्रोमा सेंटर में स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉक्टर आशिमा एरॉन,वरिष्ठ सर्जन डॉ संजय जैन एवं निशचेतन विशेषज्ञ डॉ धनपत डागा ने ओ.टी. असिस्टेंट उमर छींपा, विष्णु के साथ मिलकर ग्यारह किलो वजन की बच्चेदानी की गाँठ को आपरेशन के द्वारा सफलतापूर्वक निकाला ।
गोविंदम मल्टी स्पेसलियटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ललित मोहन सिंगारिया ने बताया कि हॉस्पिटल में दो दिन पूर्व यह महिला रोगी असहनीय दर्द के साथ बेहद गम्भीर स्थिति में आई जिसके पश्चात तुरंत उसकी सोनोग्राफी करवाई गई जिसमें इस गाँठ का पता चला । जिसके पश्चात वरिष्ठ सर्जन के मार्गदर्शन में स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ आशिमा एरॉन ने तुरंत महिला का आपरेशन किया गया । आपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसके पश्चात महिला रोगी पूर्णतया स्वस्थ है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |