Gold Silver

रिको के निदेशक पंवार के जन्मदिन पर वितरित किये मास्क-सेनेटराइज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार में रीको लि.के स्वतंत्र निदेशक सुनील पडि़हार का 63वां जन्मदिन मनाया गया। आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर के परिसर में स्व. गुलाब गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट व बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा फल,मास्क व सेनेटाइजर वितरित करके पडि़हार का जन्मदिन मनाया गया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया की पडि़हार हमेशा व्यापारी वर्ग के हितैषी रहे है। साथ ही उन्होंने समय-समय पर उद्योग जगत को नए आयाम देने की कोशिश की है। राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला व स्व. गुलाब गहलोत चेरीटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने कैंसर हॉस्पिटल के वार्डों में जाकर मरीजों को फल, मास्क व सेनेटाइजर दिए। इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा,कांग्रेस बी ब्लॉक पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष सुमित कोचर, बीकानेर यूथ कांग्रेस महासचिव लक्ष्मण गहलोत, स्व. गुलाब गहलोत चेरीटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश गहलोत,मनीष खान,महेंद्र पडि़हार,गणेश गहलोत और महेन्द्र गहलोत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26