आवारा कुत्तों का आतंक,हिरण को किया घायल

आवारा कुत्तों का आतंक,हिरण को किया घायल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अक्कासर-लालमदेसर ग्राम की ओरण में आए दिन कुत्तों द्वारा वन्यजीव हिरण शिकार होता है। इस दौरान बुधवार को कुत्तों द्वारा एक हिरण को अपने कब्जे में ले लिया उस समय गौ शाला में सेवा करने वाले युवाओं की नजर पड़ी तो कुत्तों के पीछे भाग कर हिरण को छुड़वाया और गौशाला के अंदर ले गए वहां पशु डॉक्टर को बुलवा कर उसका इलाज करवाया। हिरण घायल अधिक होने की वजह से अपने जीवन से संघर्ष करता हुआ मर गया। इस घटना को देखकर गौशाला में काम करने वाले युवाओं का मन बहुत उदास हुआ। मांसाहारी कुत्तों की संख्या बढऩे का मुख्य कारण है। जगह जगह मृत पशुओं को डाल देते हैं। इस कारण से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई हैं। पूरी गोचर भूमि के अंदर इन कुत्तों का इतना आतंक है कि छोटे बछड़े, भेड़, बकरी, चिंकारा व छोटे बच्चे इनके चंगुल में फंस जाते हैं।ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामपंचायत व प्रशासन की इस समस्या निजात दिलाये ताकि ये कुते किसी बच्चे का शिकार न कर ले।

https://youtu.be/lBbmf5yAq7I

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |