
मॉनिग वॉक पर परिवार के साथ निकले बालक को टैंकर ने मारी टक्कर






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सडक़ हादसे में एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि सरदारशहर रोड पर तंवर होटल के सामने एक हरियाणा नम्बर के टैंकर ने मॉर्निंग वॉक पर अपने परिवार के साथ निकले 13 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में आडसर बास निवासी 13 वर्षीय शोएब पुत्र रफीक के पैरों में गम्भीर चोटे आई है और श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर किया गया है।


