
तबादलों से हटी रोक,इस तारीख तक होंगे स्थानान्तरण






खुलासा न्यूज,बीकानेर। तबादलों की आस लगाएं बैठे कार्मिकों के लिये अच्छी खबर है। सरकार ने राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर लगाये गये पूर्ण प्रतिबंध को 14 जुलाई से 14 अगस्त तक छूट प्रदान की है। इस प्रकार के आदेश संयुक्त शासन सचिव प्रियंका गोस्वामी ने जारी करते हुए बताया कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थानान्तरण के लिये आवेदक का प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग की वेबसाइट-पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्वीकार किये जावें। इस हेतू कोई भी आवेदक कार्यालय आदि पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होगा और न ही कोई विभाग कागजी आवेदन पर विचार करेगा।


