
बीकानेर से खबर- किसी भी वक्त हो सकती है बड़ी दुर्घटना, आखिर जिम्मेदार मौन क्यों ?





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ये बेहद डरावनी तस्वीर रूणिया बडा़बास के आसेरां फिडर के गयारह हजार हाई वोल्टेज की विद्युत लाईन की है। ढिले तार किसी भी वक्त बडी़ दुर्घटना का कारण बन सकते है ।
इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग बीकानेर स्थानीय स्तर से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन आज तक किसी अधिकारी द्वारा मौका मुआयना तक नहीं किया गया।
किसान रेवंतराम गोदारा व अन्य किसानों ने बताया कि हर समय किसी बडी़ दुर्घटना का भय हमारे जहन में बना रहता यदि कोई बडी़ दुर्घटना होगी तो इसका जिम्मेदारा सबंधित बिजली विभाग के कर्मचारी होंगे।


