
संतोष बने एन आई एस खेल प्रशिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एन आई एस खेल प्रशिक्षक संघ, शिक्षा विभाग राजस्थान के तहत आज डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में माधो सिंह चारण की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई ।
महेंद्र सिंह चौहान के कोरोना काल मे आकस्मिक निधन होने के कारण भवानी शंकर शर्मा एवं महिला मंत्री संपत राठौड़ के सर्व समिति से संतोष कुमार नायक प्रदेश महामंत्री पर घोषित किया गया।


