Gold Silver

बीकानेर से खबर- घर में अचानक मिट्टी धंसने से बना सौ फीट गहरा कुआं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के गांव छटासर के घर में ज्यादा अचानक मिट्टी धंसने से सौ फीट गहरा कुआं बन गया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश दान चारण ने बताया कि गांव के हनुमानराम पुत्र सुरजाराम गोदारा के घर की चारदीवारी में रविवार सुबह 10 बजे अचानक मिट्टी धसने लगी देखते ही देखते मिट्टी धंसने से 8 फीट चौड़ा और लगभग 150 फीट गहरा कुआं बन गया। चारण ने बताया की मिट्टी धसने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन गांव के लोगों में भय का माहौल है। ग्राम विकास अधिकारी चारण ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर विशेषज्ञों से जांच की मांग की है।

Join Whatsapp 26