Gold Silver

परेशान बीकानेरवासियों केा आगामी 48 घंटे में मिलेगी राहत, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। तेज धूप और उमस से परेशान बीकानेरियों को आगामी 48 घंटों में बारिश के रूप में राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर विश्वास करें तो अगले 48 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बीकानेर व जोधपुर संभाग में अगले चौबीस घंटे में बारिश होने की उम्मीद जताई है। उधर, बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में दिन के साथ अब रात का पारा भी बढऩे लगा है। शनिवार की रात बीकानेर में तीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान था। अब मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ समय में तेज हवाओं के साथ संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में कहीं तूफान और कहीं बारिश हो सकती है। वैसे भी बीकानेर में मानसून दस जुलाई के बाद ही आयेगा।

Join Whatsapp 26