
मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में कोरोना ने दी दस्तक,फिर से बढऩे लगा आंकड़ा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले एक पखवाड़े से कोरोना संक्रमण की ढ़ीली पड़ी रफ्तार ने एक बारगी फिर से गति पकडऩी शुरू कर दी है। शनिवार को एक साथ 9 पॉजिटिव आने के बाद रविवार सुबह की पहली ही रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। इसमें से एक मेडिकल कॉलेज का छात्र है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल का 24 वर्षीय छात्र, हल्दीराम प्याऊ के पास रहने वाली एक 48 साल की महिला,रथखाना क्षेत्र की 47 साल की महिला और सिटी कोतवाली में रहने वाली 25 साल की महिला शामिल है। शनिवार को नौ पॉजिटिव में आठ पूगल से और एक बज्जू से था।


