Gold Silver

अब मंत्रिमंडल फेरबदल का काम होगा 15 जुलाई से पहले पूरा, आलाकमान ने फाइनल किया राजस्थान का फॉर्मूला

जयपुर: राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार पर लेटेस्ट अपडेट सामने आई हैं. जानकार सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के मुताबिक अब मंत्रिमंडल फेरबदल का काम 15 जुलाई से पहले पूरा होगा. राजस्थान का फॉर्मूला आलाकमान ने फाइनल किया है.पायलट कैम्प के लिए ‘पैकेज’ भी फाइनल हो चुका है.खुद पायलट की भावी भूमिका के बारे में भी आलाकमान फैसला कर चुका है. संभवत: इस बारे में पायलट की भी सहमति ली जा चुकी है. अब पायलट कैम्प को भी केवल अधिकृत घोषणा का इंतजार हैं. अब आलाकमान के प्रस्तावों पर आम सहमति के प्रयास हो रहे है. आलाकमान गहलोत और अजय माकन के निरंतर संपर्क में है और अब किसी भी दिन सोनिया और गहलोत के बीच एक व्यक्तिश: या फोन पर फाइनल बातचीत हो सकती है और इसके साथ ही नामों की अधिकृत घोषणा हो जाएगी. इस पूरे प्रकरण में प्रियंका गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अलबत्ता औपचारिक तौर पर अगले दो-तीन दिनों में एक बार फिर प्रियंका और पायलट की मुलाकात हो सकती हैं.

 

Join Whatsapp 26