
बीकानेर से खबर- यहां लगेगा कैम्प, आप लगा सकते है पहली व दूसरी डोज, खबर जाननी बेहद जरूरी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर स्थित गौतम चौक माहेश्वरी भवन में 3 जुलाई शनिवार को वैक्सीनेशन कैंप लगने जा रहा है। कैंप वार्ड 47 की पार्षद व बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ तथा बीजेपी गंगाशहर मंडल के संयुक्त सौजन्य में आयोजित हो रहा है। सुमन छाजेड़ ने बताया कि कैंप सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा। यह कैंप जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। छाजेड़ ने बताया कि जिन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज लगाई थी, उन्हीं की दूसरी डोज यहां लग पाएगी। वहीं पहली डोज के लिए सभी आ सकते हैं। बता दें कि कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिवस बाद लगाई जा सकती है। वैक्सीन लगवाने के इच्छुक व्यक्तियों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लानी है।


