Gold Silver

उठता-चढ़ता कोरोना,फिर आने लगे संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के उतार चढ़ाव के बीच फिर सिर उठाता नजर आ रहा है। शुक्रवार को   रिपोर्ट में ही तीन संक्रमित  सामने आएं है। पिछले तीन दिन से कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी ही हुई है जो चिंताजनक है। लगातार दो दिन तक शून्य संक्रमित के बाद अचानक से अब इक्का-दुक्का रोगी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को मिले पॉजिटिव में एक केस जगदेववाला,दूसरा केस रानी बाजार क्षेत्र से है। जहां 44 वर्षीय मेल पॉजिटिव हैं। तीसरा केस पवनपुरी का है, जहां 38 वर्षीय महिला पॉजिटिव है। आज की रिपोर्ट में चौथा पॉजिटिव केस सूरतगढ़ से 62 साल के वृद्ध हैं। इन सभी का सैंपल पीबीएम अस्पताल के आउटडोर में लिया गया था। सूरतगढ़ निवासी भी बीकानेर में ही है।

 

 

कुल सेम्पल- 1775
पॉजिटिव- 03
रीकवर-. 5
कुल एक्टिव केस- 33
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 26
होम क्वारेन्टइन- 7

कन्टेन्टमेंट जोन- 02
1 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26