Gold Silver

बमनुमा वस्तु मिलने से मची अफरा तफरी,पुलिस मौके पर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थानान्तर्गत बमनुमा वस्तु मिलने से एक बारगी अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गेमना पीर रोड पर बमनुमा की सूचना पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची और सेना को इसकी इतला दी। इस दौरान पुलिस ने आसपास के आवागमन को बंद कर दिया।पुलिस के अनुसार एक खेत की रोही में यह पड़ा मिला है। सेना के जवान आने के बाद ही तय हो पाएगा कि यह जिन्दा बम या बमनुमा ही कोई वस्तु।

Join Whatsapp 26