Gold Silver

विवाहिता ने लगाया दहेज प्रताडऩा का आरोप

बीकानेर। क्षेत्र में दहेज प्रताडऩा के आरोपो के साथ दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी संख्या को बढ़ाते हुए तहसील के गांव लिखमादेसर निवासी पूनम ने गांव धनेरू निवासी अपने पति बेगाराम, ससुर नाथाराम, सास पाँचूदेवी के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पीडि़ता की शादी 7 साल पहले हुई थी और तभी से आरोपी उसे कम दहेज का उलाहना देते हुए तंग परेशान करने लगे। इस बीच उसके एक बेटा ओर एक बेटी भी हुए तो पीहर वालों ने ओर दहेज दिया। लेकिन आरोपियों ने मोटरसाइकिल ओर 2 लाख रुपये नकद, सोने चांदी के गहनों की मांग पर पीडि़ता के बेटे को जबरन अपने पास रखते हुए पीडि़ता को घर से निकाल दिया।

Join Whatsapp 26