Gold Silver

बीकानेर- आग से 2 मवेशियों की जलकर हुई मौत, बुधाराम भी झुलसा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा के पारवा गांव में ढाणी में आग लग गई। आग से 2 मवेशियों की जलकर मौत हो गई। साथ ही 10 हजार रूपए, अनाज व घर का सामान जलकर राख हो गया। बुधराम मेधवाल की ढाणी जलकर खक हो गई। बताया जाता है कि आग बुझाने के प्रयास में बुधाराम भी झुलस गया।

Join Whatsapp 26