Gold Silver

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जेलवैल में भामाशाह समाजसेवी शशि मोहन मून्धड़ा के आर्थिक सहयोग से शौचालय का निर्माण करवाकर शाला प्रबन्धन को सुपुर्द किया गया।क्लब अध्यक्ष विनोद दम्माणी, सचिव सुनील सारड़ा एवं प्रकल्प संयोजक द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि शाला में बालिकाओं हेतु शौचालय की आवश्यकता थी तथा रोटरी परिवार बालिका शिक्षा एवं स्वच्छ भारत अभियान में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है।
इस अवसर पर एस.जी. सोनी, विकास कैली, आलोक प्रताप सिंह, प्रवीण गुप्ता, सुरेश पेडि़वाल, सावन पारीक, रमेश स्वामी सहित शाला स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापिका अन्जू भाटिया ने भामाशाह मून्धड़ा परिवार एवं रोटरी क्लब, बीकानेर के सदस्यों का आभार प्रकट किया। विदित रहे रोटरी परिवार सामाजिक सरोकार की श्रेणी में सदैव अपनी अग्रणी भमिका का निर्वहन करता है।

Join Whatsapp 26