
बीकानेर से खबर- डकैती के गिरोह का पर्दाफाश, पेट्रोल पंप लूटने की बना रहे थे योजना






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के एसपी राजन दुष्यंत ने डकैती के गिरोह का पर्दाफाश किया है। बाबा माफिया गु्रप के मुख्य सरगना सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए है । राजेन्द्र सिंह ढिल्लो हत्या में वांछित राणा उर्फ कुलजीत सिंह भी गिरफ्तार और 2 अन्य बदमाशा भागने में कामयाब हुए है। बताया जाता है कि श्रीगंगानगर में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे।
आरोपियों पर हत्या, डकैती, लूट के मामले दर्ज है। चूनावढ़ थाना एसएचओ परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई।


