बीकानेर- तहसील कार्यालय में मचा हड़कंप, खाली हुआ परिसर

बीकानेर- तहसील कार्यालय में मचा हड़कंप, खाली हुआ परिसर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर तहसील कार्यालय में आज हड़कंप मचा हुआ है। एसीबी टीम आने के सूचना के बाद परिसर खाली हुआ है। हालांकि एसीबी टम की किस पर नजर, यह अभी तक पता नहीं चला है। देर शाम तक चर्चाएं चलती रही कि आखिर एसीबी की रडार पर कौन था ? क्या ट्रैप क कार्रवाई की भनक लग गई थी ?

Join Whatsapp 26