
अवैध हथियारों सहित एक को दबोचा,डीएसटी टीम की कार्यवाही






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में हथियार तस्करों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कार्यवाही दर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत डीएसटी की टीम ने अवैध हथियारों के साथ एक युवक को पकड़ा है। पकड़ में आएं युवक से दो हथियार व तीन कारतूस बरामद की है। डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व उनकी टीम तथा मुक्ताप्रसाद चौकी की अगुवाई में की गई कार्यवाही में जयसिंहदेसर निवासी चन्दूराम विश्नोई को हिरासत में लिया है। यह जानकारी कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने दी।
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण को इस संबंध में सूचना मिली थी कि मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के पास ही एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसके पास एक के बजाय दो हथियार थे। दोनों हथियारों के साथ उसे नयाशहर थाने लाया गया। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार रखने वाले गिरफ्तार हो चुके हैं। अभियुक्त चंदूराम मूल रूप से जयसिंहदेसर मगरा का रहने वाला है और अभी नयाशहर थाने के पीछे ही विवेकनाथ बगीची के पास रहता है। इन दिनों बीकानेर पुलिस अवैध हथियारों के संबंध में अभियान चला रही है। जिन लोगों के पास अवैध रूप से हथियार है, उन्हें पकड़ा जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणियां कर रहे हैं। इस कार्रवाई में नयाशहर थाने के उप निरीक्षक महेंद्र कुमार, रामकरण सिंह, कानदान, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव आदि की मुख्य भूमिका रही।


