
बीकानेर से खबर- सूचना मिलते ही पुलिस ने ली तलाशी, 3 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोलायत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ एकतस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही सांखला फाटक के नजदीक एनएच 11 की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तस्कर देवाराम निवासी रणासर को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास करीब 3 किलो अफीम मिली। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर अफीम को जप्त कर लिया है।


