
बीकानेर- फैक्ट्री से समान चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीओपी फैक्ट्री से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही गजनेर पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को भी दस्तयाब किया है और सामान भी बरामद किया है।
सुरजड़ा रोड पर जय प्लास्टर ऑफ पेरिस नाम से पीओपी फैक्ट्री में चोरी मामले में पुलिस ने चन्दूराम पुत्र सोनाराम, पुखराज पुत्र सोहनराम को गिरफ्तार किया है। मुस्ताक खां पुत्र दिवा खां को भी गिरफ्तार किया है।


