
बीकानेर- मारपीट व हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट व हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक जिलेसिंह टीम द्वारा अथक प्रयास कर मात्र एक दिन में मामले का खुलासा कर गोविन्दसिंह पुत्र उम्मेदसिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी चक 6 जेएमडी खारा पुलिस थाना जामसर , राजुसिंह पुत्र खेतसिंह, लक्ष्मणसिंह पुत्र कल्याणसिंह को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब रहे कि बरकत अली पुत्र रिडमल खां निवासी घड़सीसर ने पर्चा बयान कि विनोद एग्रो इंडस्ट्रीज खारा पीएस बीछवाल बीकानेर फैक्ट्री में टैंकर से पानी डलवाने व अन्य सुपरवाईजर का काम करता है। उसकी फैक्ट्री में देवीसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी खारा जो कि तीन साल से ट्रैक्टर से पानी सप्लाई का काम करता है। जिसें हम 180 रूपए देते है। 5-7 दिन पूर्व उसने पानी के टैंकर के 300 रूपए मांग और कहा कि इस फैक्ट्री में पानी में ही लाऊगा। अगर तुमने दूसरे से जबरदस्ती पानी मंगवाया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। जिसके बाद कुछ युवकों ने प्रार्थी के साथ लाठीयों से मारपीट की।


