
बीकानेर रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ नागौर । शहर में एक युवक ने बीकानेर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही GRP पुलिस चौकी नागौर से पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख़्त कर कर परिजनों को सूचित किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय JLN अस्पताल पहुंचाया, जहां मृतक के परिजनों के पहुँचने के बाद पोस्टमार्टम सम्पन्न कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में था। GRP पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोल थाना क्षेत्र के जगदीश पुत्र धारूराम प्रजापत (39) निवासी अवाद ने सोमवार को नागौर शहर स्थित बीकानेर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सुचना मिलते ही GRP पुलिस चौकी नागौर से पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सुचना पर राजकीय JLN अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मृतक जगदीश विवाहित था और इसके दो लड़के है। GRP पुलिस ने दोपहर बाद पोस्टमार्टम सम्पन्न कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और GRP पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


