
भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के जिला सचिव बने कोहरी







बीकानेर। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के जिला अध्यक्ष पूनमचंद नैण ने आज जिला सचिव पर युुसुफ कोहरी को नियुक्त किया है। नियुक्ति के बाद कोहरी ने कहा कि वो हर समय संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा रखेगें और किसानों के मुद्दों पर पूर्णतया ईमानदारी के साथ कार्य करेगें।


