Gold Silver

बीकानेर से खबर- शराब नहीं देने पर स्टाफ को पीटा, लूटपाट कर भागा, केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में शराब नहीं देने पर ठेके के स्टाफ के साथ मारपीट करने और लूटपाट कर भाग जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बध्ंा में वार्ड 28 निवासी घनश्याम बिश्रोई ने भैरूसिंह,दयालकंवर,भैरूसिंह की भांजी,भैरूसिंह की माँ के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 जून की रात को 9 बजे वार्ड 11 की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी रात को 9 बजे उसके शराब के ठेके पर आए और शराब मांगी। प्रार्थी द्वारा समय का हवाला देते हुए शराब के लिए मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गए। इस दौरान आरेापियों ने शराब के ठेके स्टाफ के साथ मारपीट की और लूटपाट कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26