Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर- ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 14 ऊंट, एक का मिला शव, 2 गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस ने एनएच पर नाकाबंदी में ऊंटों से भरा ट्रक पकड़ा है। ये ऊंट बीकानेर के सत्तासर से मेवता ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने चौदह ऊंट नागरिकों के सहयोग से पकड़े। इन चौदह ऊंटों में से एक मृत मिला। इन्हें एक ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था। सत्तासर और इसके आसपास के इलाके के कई लोगों को इस बारे में जानकारी मिली और उन्होंने वहीं से इन लोगों का पीछा करना शुरू किया। जिन इलाकों से ये लोग पशुओं को लेकर जा रहे थे, उन क्षेत्रों के पुलिस थानों से पीछा कर रहे लोगों ने संपर्क बनाए रखा और अंतत: राजियासर थाना क्षेत्र में इन्हें पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोग इन ऊंटों को गांव सत्तासर की गोगलिया ढाणी से लेकर निकले थे।

Join Whatsapp 26