
बीकानेर से दर्दनाक खबर- सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत, मचा कोहराम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में ऊंट गाड़ा व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बालक व युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बच्छासर के पास ऊंट गाड़ा व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस टक्कर में नरेन्द्र सिंह -8 वर्ष व गणेश सिंह -19 वर्ष घायल हो गए। घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस घटना को लेकर उंठ गाड़ा चलाने वाले के खिलाफ नाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बताया कि मम्दूखान पुत्र जमाल खान निवासी बच्छासर ने लापरवाही से ऊंठ गाड़ा चलाकर एक्सीडेंट किया जिससे उसके दो भाणजों की मौत हो गई।


