Gold Silver

बीकानेर- गुब्बारे व एंटीना युक्त उपकरण मिलने से मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में गुब्बारे व एंटीना युक्त उपकरण मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के सिलवानी गांव के चक 11 एसएलडी की है। राजकुमार नाम के व्यक्ति के खेत में उपकरण मिला है। पुलिस ने उपकरण को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।प्रथम दृष्टया मौसम संबंधी जानकारी जुटाने में काम आता हैै। खुफिया एजेंसियां भी माले की जांच में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26