
क्षत्रिय सभा की संभाग कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न






विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा, परिचर्चा –
खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्थानीय राजपूत विश्राम गृह बीदासर हाऊस क्षत्रिय सभा सम्भागीय कार्यालय में कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक सम्भागीय अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के पूर्व कोरोना काल में अकाल मृत्यु के ग्रास बने नागरिकों हेतु दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में अध्यक्ष केपी सिंह सिसोदिया ने आगन्तुकों का अभिनंदन करते हुए सामाजिक चर्चा परिचर्चा आरम्भ की एवं समाज से,निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे एवं मंथन किया। बैठक में क्षत्रिय सभा के जगमालसिंह पायली, ईश्वर सिंह चनाणा, भंवरसिंह उदट, चन्द्रसिंह पडि़हार उदासर रणबीर सिंह नोखड़ा, तेजसिंह महलिया, रविन्द्र सिंह मोकलसर, रामसिंह चरकड़ा, ओंकारसिंह मोरखाना, जितेन्द्र सिंह राजियासर,केडी सिंह शेखावत एवं डूंगरसिंह तेहनदेसर सहित कार्यकारणी सदस्य ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


