
सहेली ने अपनी सहेली के साथ ऐसा खेला ऐसा खेल की दोस्ती के नाम पर लग गया कंलक






जयपुर । जयपुर से पुष्कर अपने सहेली और दो अन्य युवकों के साथ घुमने गई एक किशोरी के साथ अश्लीलता की हदें पार हो गई। उसकी ही सहेली ने इन सब में आरोपियों का साथ दिया। विवाद बढ़ा तो रिसोर्ट मालिक ने वहां से रातों रात ही निकाल दिया। बाद में किशोरी जैसे-तैसे जयपुर पहुंची और परिजनों की इसकी जानकारी दी। मुरलीपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा क्षेत्र में रहने वाली 18 साल छह माह कि किशोरी 23 जून को अपनी सहेली और दो अन्य युवकों के साथ पुष्कर घुमने चली गई थी। आरोप है कि रिसोर्ट में जाने के बाद सभी ने ड्रिंक ली। उसे लेने के बाद पीडि़ता को नशा हुआ और वह अचेत हो गई। कुछ देन के बाद जब होश में आई तो पता चला कि उसकी सहेली उसके कपड़े निकाल चुकी थी और दोनो हाथ पकड रखे थे इस दौरान एक अन्य युवक अश्लीलता कर रेप करने की कोशिश कर रहा था और दूसरा इसका वीडियो बना रहा था। पीडि़ता ने बचाने के लिए चीख पुकार मचाई तो रिसोर्ट मालिक तक मामला पहुंचा। उसने रातों रात ही सभी को निकाल बाहर कर दिया।
आरोपियों ने पीडि़ता को धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को सूचना देगी तो उसके पहले बनाए गए वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की तैयारी शुरु कर दी है।


