
कांग्रेस की गुगली , पार्षद अंजना खत्री का वीडियो कहा डोटासरा सम्मानीय, कुछ असामाजिक तत्व कर रहे दुष्प्रचार





https://www.youtube.com/watch?v=QTgH1XEuK_Q
खुलासा न्यूज, बीकानेर।
अपने व्यवहार से आमतौर पर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा आज सुबह बीकानेर के सर्किट हाउस में अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता से उलझ गए। इस पूरे मामले की किसी ने वीडियो बना ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल के बाद भाजपा नेताओं के ट्वीट भी सामने आए। इन ट्वीट पर पीसीसी चीफ डोटासरा के समर्थन में एक वीडियो जारी हुआ है। पार्षद अंजना खत्री ने यह वीडियो जारी कहा कि ऐसे कुछ नहीं हुआ, वो मेरे भाई है। उन्होंने मुझे बुलाकर बात की है। वे मेरे भाई हे, नेता है हमारे।
अब सवाल उठना लाजमी है कि दिनभर से अंजना खत्री के अचानक तेवर कैसे ढीले पड़ गए ?
यह है पूरा मामला
शनिवार को सर्किट हाउस में अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता और मेयर पद की दावेदार रही अंजना खत्री से गोविंद डोटासरा से तीखी बहस हो गई। बताया जाता है कि अंजना के साथ पहुंची महिला कार्यकर्ता डोटासरा के साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं। इस पर प्रदेश अध्यक्ष झल्ला गए। उन्होंने उन लोगों को वहां से जाने के लिए कह दिया। इसके बाद पार्टी के विषय में बात करने का प्रयास किया तो अंजना खत्री को डोटासरा ने कह दिया कि आप अपने घर जाइए। पलटकर खत्री ने भी करारा जवाब दिया और कहा कि हम तो अपने घर में ही हैं। आप चलिए यहां से। इसके बाद चिल्लाते हुए खत्री ने सैकड़ों की भीड़ में कार्यकर्ताओं के सामने आक्रोश जताया।
https://studio.youtube.com/video/QTgH1XEuK_Q/edit


