रास्ता रोककर मारपीट कर मुंह मे पिस्तोल लगाकर जान से मारने की दी धमकी

रास्ता रोककर मारपीट कर मुंह मे पिस्तोल लगाकर जान से मारने की दी धमकी

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके मे एक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट कर जेब से रूपये निकाल लिये ओर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा निवासी विजय भाटी पुत्र जेठाराम भाटी अपनी माता जी को इलाज के लिए डाक्टर के पास जा रहा था तभी बाबूलाल.फाटक के पास मलिन कायमखानी व आठ दस अन्य जनो ने.रोककर विजय के मुह मे  पिस्तोल डालकर मेरी जेब से सात हजार.रूपये निकाल.लिये व गले मे पहनी सोने की चैन छीन ली  तथा.जाते.जाते मोटरसाइकिल लेकर जाने लगे.जब मैने रोका तो मेरा गला पकडकर कहा तु आजकल हिन्दू जागरण मंच की नेतागिरी करता है पदाधिकारी बनता फिरता है । जाते हुए धमकी दी अगर कोई कायवाही कि तो जान.से मार.देगे। पुलिस.ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |