Gold Silver

Rajasthan Unlock-3: नई गाइडलाइन में बाजारों को मिलेगी राहत, शाम 6 बजे तक खुल सकती है दुकानें

जयपुर: राजस्थान में कोविड संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे है और इस सुखद स्थिति को देखते हुए गहलोत सरकार अब राजस्थान को और खोलने जा रही है. इसके लिए अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन जल्द जारी हो सकती है. इसी के तहत आज हुई कैबिनेट की बैठक में अनलॉक पर सहमति बन चुकी है, लेकिन गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक आज गाइडलाइंस जारी होने की संभावना बहुत कम हैं. जानकारी के मुताबिक नई गाइडलाइन में बाजारों को भी राहत मिलेगी.

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि शाम 6:00 बजे तक बाजार खुले रह सकते हैं. शादी समारोह में आंशिक छूट मिलेगी. 11 की जगह 50 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. विवाह समारोह में करीब 10 बैंड बाजे वालों को भी अनुमति मिलेगी. इन प्रस्तावों पर अनुमोदन की खबर मिली हैं.गहलोत कैबिनेट-मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार अनलॉक-3 के तहत ज्यादा छूट नहीं देगी. राज्य की जनता के लिए जो अच्छा होगा वह करेंगे. हर मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में अपने सुझाव दिए हैं. मास्क ही सबसे बड़ा बचाव है. वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

Join Whatsapp 26