
Rajasthan मंत्रिपरिषद की बैठक में अनलॉक 3 पर हुआ मंथन, CM ने…






जयपुर: प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में अनलॉक 3, वैक्सीनेशन अभियान और डेल्टा वेरिएंट प्लस के एजेंडों पर मंथन हुआ. बैठक में उच्च शिक्षा की परीक्षा कराने या नहीं कराने को लेकर भी विचार किया गया.
परिक्षा नहीं करवाए जाने के बाद के फार्मूला पर भी विचार किया गया:
बैठक में उच्च शिक्षा की परिक्षाएं करवाने या नही करवाने पर भी चर्चा की गई. मीटिंग में कहा गया कि यदि परीक्षा नहीं कराई तो इसको लेकर क्या फार्मूला होगा. RSSB चेयरमैन व सदस्यों को 7वें वेतनमान का लाभ देने के अनुमोदन की जानकारी भी दी गई. नई मेडिकल कॉलेजों को राजस्थान एजुकेशन सोसायटी के अध्याधीन करने को लेकर निर्णय की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई. आपकों बता दे कि उच्च शिक्षा में चिकित्सा शिक्षा सेवा से जुड़े संशोधन का मामला है.
भूमि आवंटन नीति में बदलाव को लेकर यूडीएच ने संशोधन की जानकारी दी:
बैठक में मुख्यमंत्री को भूमि आवंटन की नीति में बदलाव को लेकर विचार करने की जानकारी भी दी गई. बताया गया कि इसको लेकर यूडीएच की ओर से संशोधन प्रस्तावित है. पर्यटन विभाग की अतिथि गृह योजना को लेकर अनुमोदन व निर्णय होने की जानकारी भी दी गई. महिला अधिकारिता विभाग ने सामूहिक विवाह योजना को लेकर विचार होने के बारे में भी बताया.


