
गहलोत की मंत्री परिषद में डेल्टा वेरिएंट प्लस के खतरे पर मंथन






जयपुर। अनलॉक 3 के तहत शुक्रवार को सीएम गहलोत ने मंत्री परिषद की बैठक ली जो करीब ढाई घंटे से ज्यादा तक की जारी रही। बैठक में वैक्सीनेशन अभियान कारोना के डेल्टा वेरिएंट प्लस के खतरें को देखते हुए उस पर मंथन किया गया। गहलोत सभी मंत्रियों से सुझाव ले रहे है। धार्मिक स्थल सिनेमा घर खोले जाने को लेकर सुझाव ले रहे है। इससे पहल केबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी और मोहर लगी है। वहीं महाविद्याय की परीक्षाओं को लेकर सरकार शाम तक लेगी निर्णय।


