श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के इस गांव का बालिका विद्यालय बना उच्च माध्यमिक विद्यालय - Khulasa Online

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के इस गांव का बालिका विद्यालय बना उच्च माध्यमिक विद्यालय

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय शीघ्र प्रारंभ होने की उम्मीदों के साथ ही राज्य सरकार ने क्षेत्र की बालिकाओं की शिक्षा के लिए एक ओर खुशखबरी आज दी है। क्षेत्र के गांव दुलचासर के बालिका विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। आज राज्य सरकार ने 64 विद्यालय क्रमोन्नत करने के आदेश दिए है। इन विद्यालयों में कक्षा 11वीं व 12वीं इसी सत्र 2021-22 से प्रारंभ की जाएगी।

जिले में 5 विद्यालय हुए क्रमोन्नत
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर जिले में 5 विद्यालय क्रमोन्नत किए गए है। श्रीडूंगरगढ़ में दुलचासर में बालिका विद्यालय सहित बीकानेर वेस्ट राबामावि सोनगिरि कुआं, रामावि कृष्ण नगर छतरगढ़ खाजूवाला, कोलायत में 2 विद्यालय राबामावि बज्जू खालसा, रामावि गज्जेवाला, बिज्जू विद्यालय क्रमोन्नत हुए है। शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने इस सम्बंध में आदेश जारी करते हुए क्रमोन्नत से पूर्व विद्यालय का नाम, स्तर, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, आदि के नामों की जांच सुनिश्चित कर आदेश जारी करवाने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26