कलयुगी पुत्र ने छोटे से विवाद में पिता को उतार दिया मौत के घाट

कलयुगी पुत्र ने छोटे से विवाद में पिता को उतार दिया मौत के घाट

श्रीगंगानगर । वर्तमान आर्थिक युग में रिश्ते किस तरह से दरक रहे हैें, इसकी एक बानगी गुरुवार देर रात जिले के गजसिंहपुर इलाके के गांव दो एफएफबी में नजर आई, जहां एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता की ही जान ले ली। खास बात यह है कि पिता पुत्र के बीच कोई बड़ा विवाद भी नहीं था। मोबाइल को लेकर मामूली विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि पुत्र ने पिता पर गंडासी से वार कर डाला। यही नहीं यह कलियुगी बेटा अपने पिता को अस्पताल ले जाने की बजाय घर पर ही रुका रहा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पिता की मौत होने पर मामला हत्या में बदला तो पुलिस ने उसे अपने घर से हीराउंड अप कर लिया।
मोबाइल दिलाने पर हुआ था विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दो एफएफबी के मेजर सिंह ने गुरुवार को अपने पोते को मोबाइल दिलाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। इसी बात को लेकर उसके पुत्र हरप्रीत से उसकी बहस हो गई। मेजरसिंह अपने पोते को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिलाना चाहते थे जबकि हरप्रीत इसका विरोध कर रहा था। बात इतनी बढ़ी कि तैश में आए हरप्रीत ने पास पड़ी गंडासी उठाकर मेजर सिंह के सिर में दे मारी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे आसपास के लो लेकर श्रीगंगागनर रवाना हुए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मां को भी किया घायल
पिता और पुत्र के बीच विवाद बढ़ा तो बीच बचाव करने के लिए हरप्रीत की मां भीआई लेकिन हरप्रीत ने उस पर भी गंडासी से वार कर उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद वह घर पर ही रुक गया। बाद में मेजरसिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत होने पर उसे राउंड अप किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |