
मौसम विभाग ने एक बार फिर दी बीकानेर के लिए अच्छी खबर, अभी शहर में आंधी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। दोपहर में गर्मी का असर बढ़ा । अभी-अभी शहर में आंधी शुरू हुई है। अंधड़ ने जनजीवन को प्रभावित किया है। धूल के बवण्डर से घरों में रेत की परत बिछ गई। वहीं ग्रामीण अंचल में आंधी के साथ बूंदाबादी होने के समाचार भी मिले है।
वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर सहित कुछ जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जारी चेतावनी में कहा गया है कि भरतपुर, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, बीकानेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन / आकाशीय बिजली/ अचानक तेज हवाएं (अपेक्षित हवा की गति 30-40 ) होने की संभावना है। बीकानेर में तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार दोपहर तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक हो गया जबकि न्यूनतम तापमान तीस डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। जून के महीने में आमतौर पर पारा चालीस से नीचे रहा है लेकिन अब धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है कि एक बार फिर बारिश हो सकती है। बीकानेर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कहीं भी बारिश होती है तो तापमान में गिरावट आ जायेगी।


