Gold Silver

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कल बीकानेर में,दो दिन रहेंगे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष,शिक्षा मंत्री और बीकानेर के प्रभारी गोविन्द सिंह डोटासरा कल से दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहेंगे। वे यहां दोपहर पहुंचेेगें। डोटासरा तीन बजे जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई करेंगे। वहीं शाम 5 बजे राजकीय गीता देवी बाउमावि नापासर के नवीन विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। शाम 6 बजे सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वहीं शनिवार को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात के बाद 10 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर एक बजे राजकीय नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। दोपहर तीन बजे शिक्षा निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर शाम को सीकर के लिये रवाना हो जाएंगे।

Join Whatsapp 26