
बेहतर सुविधाओं के आधार पर एल सी बैद अस्पताल को मिली एनएबीएच की मान्यता






खुलासा न्यूज,बीकानेर। रामरतन कोचर सर्किल के सामने स्थित डॉ एल सी बैद चिल्ड्रेन्स अस्पताल को एनएबीएच से मान्यता प्राप्त हो गई है। संचालक डॉ एल सी बैद ने बताया कि 2020 से बीकानेर में संचालित इस अस्पताल को क्वालिटी कौसिंल ऑफ इंडिया से संबंधित एनएबीएच ने बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं के लिये मान्यता प्रदान की है। एनएबीएच ने माना है कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा और कार्य की गुणवता उत्कृष्ट है। अस्पताल एनएबीएच के तय मापदंड़ों पर खरा उतरा है। जिसके आधार पर ही एनएबीएच ने मान्यता दी है। डॉ बैद ने बताया कि अस्पताल में बच्चों की हर तरह की गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। हमारे यहां अत्याधुनिक उपकरणों के साथ एन आई सी यू,पीआईसीयू,जनरल वार्ड,पर्सनल कॉटेज,सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम,वेंटिलेटर,बच्चों के मानसिक विक ास के लिये फिजियोथैरेपी,स्पीच थैरेपी,शिशु मनोचिकित्सक एवं जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की सर्जरी की विशेष सुधिवाएं मुहैया है। अस्पताल को एनएबीएच की ओर से मान्यता मिलने पर अस्पताल के कार्मिकों ने खुशी का इजहार किया।


