Gold Silver

अब तपती गर्मी-कोरोना से बचकर खरीदारी करने का यह है अनोखा तरीका,आप भी जानें

बीकानेरवासियों के लिए राहत भरी खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जैसे-जैसे बीकानेर में अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और मार्केट खुल रहा है, वैसे-वैसे लोग भूलते जा रहे हैं कि कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इस चक्कर में वो इस महामारी की गंभीरता को नज़रअंदाज़ करके अपने छोटे-छोटे कामों के लिए भी बाहर निकलते जा रहे हैं ।इससे संक्रमण का खतरा तो बढ़ेगा ही और साथ में फिर से बीकानेर में कोविड का प्रकोप वापिस लौट सकता है। बचाव ही उपचार है – इस बात को मध्य नजर रखते हुए बीकानेर के लोकल मार्केट को बढ़ाने और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए लॉन्च हुई बीकानेर की विश्वसनीय ऐप माय लोकल अड्डा की सर्विस “PICK & DROP” बीकानेरवासियों के लिए इस कोरोना काल में बहुत ही उपयोगी साबित हो रही हैं। इस सर्विस का उपयोग करके बीकानेर के लोगों के छोटे-छोटे काम जैसे एक जगह से दूसरी जगह अपना सामान पहुंचाना, कोई वस्तु अगर भूल गए हैं तो उसे लेकर आना, लोकल मार्केट के famous shops से अपनी पसंद और जरूरत का सामान घर बैठे counter rate पर मंगवाना आदि बहुत ही आसान हो गया हैं।

My Local Adda App की Pick & Drop Service का उपयोग करके बीकानेर के लोगों को अपने घर से बाहर नही जाना पड़ेगा और घर बैठे वो अपना पार्सल चाहे कोई दस्तावेज़ हो, खाने का सामान, कपड़े या घर का कोई भी सामान आदि बीकानेर के किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

My Local Adda App (+91 723-2000-723) की Pick & Drop सर्विसेज का उपयोग करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें और download करें My Local Adda app –

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper

Join Whatsapp 26