
बीकानेर पुलिस ने लूट का किया खुलासा, स्वर्णकार ही निकला घटना का षड्यंत्रकर्ता





खुलासा न्यूज, बीकानेर। आंखों में मिर्ची डालकर 140 ग्राम सोना लूट की घटना का नोखा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना का षड्यंत्रकर्ता स्वर्णकार ही निकला। वारदात झूठी निकली है। पुलिस द्वारा परिवादी से गहन अनुसंधान व पूछताछ कर खुलासा किया है।
20 जून को परिवादी मोहनलान ने बताया था कि घर से शोरूम सोना लेकर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में दो बाइक सवार युवकों ने उसकी स्कूटी को पैर से धक्का देकर गिरा दिया और आंखों में मिर्ची डालकर उसकी बनियान में थैल में बंधे 70 ग्राम का नकलेस,पाटला 46 ग्राम,कान के पते 14 ग्राम,10 ग्राम सोने का टुकड़ा ले गए। जिसके बाद आईजी के निर्देशों पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि ना तो मौके पर मिर्ची मिली और ना ही परिवाद के मेडिकल मुआयने में कहीं शरीर पर मिर्ची मिली। पुलिस ने बताया कि परिवादी कहे अनुसार स्कूटी को गिरा दिया गया जबकि निरीक्षण के दौरान स्कूटी पर ऐसा कोई निशान नहीं मिला। पुलिस को जांच के दोरान मौके पर एक अखबार के टुकड़े में मिर्ची मिली और वैसी ही मिर्ची का पाउडर परिवाद के रसोई में मिला। इस सम्बंध में पडौसियों ने भी लूट की वारदात नहीं होना बताया और पुलिस को परिवादी की मोबाइल कॉल डिटेल भी दूसरे स्थान की मिली। जिसके बाद परिवादी से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि में व्यापारियासें से सोना लेकर काम करता हूं और मेरे हिसाब में करीब आठ दस तौले सोना कम आ रहा था। जिसके चलते यह मनगढ़त कहानी बनायी।


