कल संध्या के संग झूमेगा बीकानेर,होगा लाइव प्रसारण

कल संध्या के संग झूमेगा बीकानेर,होगा लाइव प्रसारण

डांडिया की खनक पर थिरकेंगे कदम
बीकानेर। डांडिया की खनक के साथ ही आनंद व उत्साह 2 अक्टुबर की शाम नजर आएगा जब गीतों के सुर सजेंगे और शहरवासी गरबा रास पर दिया और बाती की फेम संध्या के साथ धूम मचाएंगे। गीतों की धुन पर रास गरबा की मस्ती व दीवानगी शहरवासियों के सिर चढ़कर बोलेगी। मौका होगा रोटरी क्लब मिडटाउन की ओर से 2 अ क्टुबर को माखन भोम में होने वाले डाडिया महोत्सव का। जिसमें स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल दीया और बाती की चर्चित बहु संध्या बिनणी शहरवासियों के साथ डाडिया रास की धूम मचाएगी। डांडिया चैयरमेन घनश्याम रामावत ने बताया कि गजनेर रोड स्थित माखन भोग में शाम 7 बजे से आयोजित इस डाडिया उत्सव में दीपिका सिंह के साथ शहर झूमेगा। रामावत ने बताया कि पारंपरिक परिधानों में सजकर शहरवासी पारंपरिक और फिल्मी गीतों की धुन पर गरबा का आनंद लेंगे व लाइव बैंड वहीं सितारों का संग इस आनंद को दुगुना करेगा।
ये रहेंगे आकर्षण
रास-गरबा नाइट में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट चाइल्ड,बेस्ट मेल, फिमेल जोड़ी का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
खुलासा फेसबुक पेज पर होगा लाइव प्रसारण
रोटरी क्लब मिडटाउन की ओर से माखन भोग में आयोजित इस शानदार आयोजन का खुलासा ऑनलाईन पोर्टल के फेसबुक पेज पर लाईव प्रसारण किया जाएगा। जो शहरवासी इस आयोजन का हिस्सा नहीं बन सकते वो अपने मोबाइल के जरिये इस समूचे आयोजन का लुफ्त उठा पाएंगे। इसके लिये उन्हे खुलासा ऑनलाईन फेसबुक पेज को लाईक करना होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |