सांसद पुत्र रिटायर





बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल अब सरकारी सेवा छोड़ सक्रिय राजनीति में आएंगे। मेघवाल ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सहायक निदेशक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। रिटायरमेंट के लिए दिए आवेदन में इसकी वजह पंचायत और निकाय चुनाव लडऩे की इच्छा बताया है। सोमवार को उनके सेवानिवृत्ति आदेश जारी हो गए। हालांकि मेघवाल ने अब पंचायत और निकाय चुनाव लडऩे से इनकार किया है। कहा, पूरी मेहनत के साथ पार्टी-संगठन में काम करने की इच्छा है। कम से कम चार साल तक पार्टी का काम करूंगा। इसके बाद अगर पार्टी उचित समझेगी तो चुनाव लडऩे से भी पीछे नहीं हटूंगा। अगर निकाय चुनाव नहीं लडऩा तो वीआरएस के लिए आवेदन में यह क्यों लिखा? सवाल पर कहते हैं, चूंकि अभी नजदीक यही चुनाव थे और वीआरएस के लिए वाजिब वजह भी लिखनी होती है। इसलिए यह लिखा है।
अभी वीआरएस क्यों
बीकानेर से लगातार तीसरी बार सांसद बने अर्जुनराम मेघवाल अभी 65 के हैं। अगले चुनाव तक 70 के करीब होंगे। पार्टी अगर उम्र जैसी कोई पाबंदी लगाती है तो रविशेखर उनके स्वाभाविक विकल्प हो सकते हैं। इसके लिए पहले से पार्टी में चार साल तक काम कर अपना रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। इससे पहले विधानसभा में भी भाग्य आजमा सकते हैं। कुल मिलाकर, दोनों ही चुनावों के लिए सिर्फ मंत्री या नेता का पुत्र होने की मुहर से बचने के लिए पहले चार साल तक संगठन में काम करना चाहते हैं।
विधानसभा चुनाव में भी चर्चा में रहा था नाम : रविशेखर का नाम इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उछला था। पहले खाजूवाला और फिर अनूपगढ़ से चुनाव लडऩे की चर्चाएं चली थीं।


