Gold Silver

रजनी विजय होगी जिला मुख्य अधीक्षक

खुलासा न्यूज बीकानेर। साबिर हुसैन जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जो कि 30 जून को सेवानिवृत्त होने के के कारण श्चड्ढद्व अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही ने वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक रजनी विजय को जिला मुख्य अधीक्षक के पद पर लगाया है।जिससे नर्सेज मे खुशी की लहर छा गयी है।नर्सेज नेता साजि़द पडि़हार ने बताया कि श्रीमति रजनी विजय श्चड्ढद्व की सबसे वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारी है,उन्हें जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक बनाए जाने पर डॉ परमेन्द्र सिरोही का आभार व्यक्त किया और नवनियुक्त dcns रजनी विजय का स्वागत किया।स्वागत में पंकज सिंघल साजिद पडि़हार, जितेन्द्र पंवार, मनोज पांडे, विकास चौधरी, शशिकला जोशी, सुमित्रा देवड़ा, गिरधर स्वामी,तनवीर हुसैन इत्यादि ने माल्यार्पण करके मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।इस अवसर पर dcns रजनी विजय ने पौधरोपण किया।

Join Whatsapp 26