हैड कांस्टेबल ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

हैड कांस्टेबल ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

जोधपुर। जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के एक हैड कांस्टेबल ने मंगलवार सुबह फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसने थाना परिसर में बने अपने आवास में जान दी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। अधिकारी मौके पर जांच कर रहे है।मृतक हैड कांस्टेबल भजनलाल मेघवाल कुछ समय से मोहनगढ़ पुलिस थाने में तैनात था। आज सुबह उसके आवास का दरवाजा नहीं खुलने पर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने खिडक़ी से अंदर देखा। हैड कांस्टेबल भजनलाल को पंखे के हुक से लटका देख वे चौंक उठे। उन्होंने तुरंत अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस को कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उसके साथ काम करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों का कहना है कि कुछ दिन से भजनलाल तनाव में चल रहा था, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वह अपनी जान दे देगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |