
भीषण सडक़ हादसा: कार को बोलेरो ने मारी टक्कर मरीज की मौत, 7 घायल






चूरू। चूरू-भालेरी रोड स्थित 17 मील गांव के पास रविवार शाम बोलेरो और कार में टक्कर हुई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए। घायलों में चार को ज्यादा चोट आई है। सभी घायलों को चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने भालेरी निवासी जाफर को मृत घोषित कर दिया। 7 में से 3 की हालत गम्भीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर किया है। कार सवार लोग भालेरी निवासी 60 वर्षीय जाफर का इलाज करवाने चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल लेकर आ रहे थे। 17 मील गांव के पास चूरू की ओर से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार भालेरी निवासी जाफर सहित शाहिद भाटी, सलमा, नेक मोहम्मद, मोहिदीन, अब्दुल रहमान, साजिद व सलीम घायल हो गए। जिन्हें लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जाफर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी इमरजेंसी में पहुंचे।


