Gold Silver

बारिश से ढही बिल्डिग में हुई मौतों के मामलों में परिजनों ने किया मोर्चरी के आगे किया प्रदर्शन, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। मानसून की बारिश में गंगाशहर रोड़ पर निर्माणधीन एक बिल्डिग गिर जाने से उसमें काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई वहीं पांच घायल हो गये। सोमवार सुबह मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे गये उनकी मांग थी कि मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये व एक जने को सरकरी नौकरी देने। धरनार्थियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

https://youtu.be/WNyKoBQypmU

धरना स्थल पर पार्षद नंदु गहलोत, मनोज बिश्नोई व समाज के लोग उपस्थित थे। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है परिजनों से वार्तालाप चल रही है जिसमें सीओ सीटी सुभाष शर्मा व गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान मौके पर मौजूद है।

Join Whatsapp 26