Gold Silver

बीकानेर से खबर- 9 बजे लड़की को जबरन ले गए घर फिर शादी करने के बनाया दबाव, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सुबह 9 बजे लड़की को जबरन तीन युवक अपने घर ले गए फिर उस पर शादी करने का दबाव बनाने बनाया। इस मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354क, 354घ, 506, 341, 342 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई हनुवंत सिंह को सौंपी है।

यह है पूरा मामला
इस मामले को लेकर राणीसर बास निवासी एक युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडि़ता ने रविवार को दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि राणीसर बास में शिवजी के मंदिर के पास का निवासी अंकित मोदी पुत्र राजकुमार मोदी तथा राजकुमार व संतोष उसे जबरन अपने घर ले गए। वहां आरोपियों ने उससे छेडखानी की तथा शादी करने के लिये दबाव भी बनाया। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26